दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सविता देवी एवं उप प्रमुख शेख साजिद ने अपने कार्यालय के उद्घाटन के बाद अपना कार्यालय का कार्यभार संभाला। उपस्थित लोगों ने दोनों का फूल माला बुके व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।वही प्रखंड प्रमुख ने अपने कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया,उसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रखंड की जनता की बगैर भेदभाव के रूप में सबका साथ और सबका विकास किया जाएगा। खासकर जो गरीब तबके के लोग हैं, उनके विकास उनके कार्य पर विशेष ध्यान देकर उनके कार्य को शीघ्र निपटारा किया जाएगा ।साथ ही उन्होंने आगे कहा की दावथ प्रखंड के गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ दिलाने, भूमिहीनों को भूमि दिलाने के रूप में हमारी प्राथमिकता पहली होगी।साथ ही नीचेले और गरीब लोगों को राशन कार्ड,, वृद्धावस्था पेंशन ,कन्या विवाह के साथ-साथ सरकार के सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वहीं प्रखंड के जनता से उन्होंने अपील किया कि बगैर निसंकोच होकर आकर आप अपनी समस्याओं को हमारी कार्यालय में रख सकते हैं। जिसके बाद उनका कार्य का निपटारा शीघ्र हो सके। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में विशेष चहल पहल देखी गई, सभी कर्मियों को उन्होंने मुंह मीठा करा कर सब को शुभकामनाएं दी, मौके पर बीडीसी सदस्य विवेक पासवान,कलेंडर राम, अर्चना कुमारी, अनिता सिंह, मुन्ना सिंह, विंध्याचल सिंह, परशुराम सिंह, गुडू तिवारी, मो हारून रसीद, हैदर खान, चंद्रमा सिंह , कमलेश सिंह, सत्येंद्र कु शर्मा सहित कई लोग थे।