

रांची :- झारखंड में इन दिनों नक्सली गतिविधियों काफी बढ़ गई हैl बढ़ती नक्सलियों की घटना और गतिविधियों से झारखंड के विधायक काफी डरे सहमे हुए हैंl
पांकी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक डॉ. शशिभूषण ने नक्सली हमले की आशंका को लेकर सरकार से जान माल की सुरक्षा की मांगी है। विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिख लिखकर अपनी सुरक्षा मांग की है। इसमें अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से जैप 1 की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि झारखंड के विधायकों पर नक्सली हमले कालंबा इतिहास रहा है। चाईबासा में पूर्व विधायक गुरुचरण दास पर हाल ही में नक्सली हमला हुआ है, जिसमें उनके बॉडीगार्ड मारे गए। पांकी से भाजपा विधायक डॉ.शशि भूषण मेहता ने भी खुद पर नक्सल और आपराधिक हमला होने की आशंका जताई है।


Reporter @ News Bharat 20