राजेन्द्र विद्यालय घुटिया में ऑनलाइन मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस

Spread the love

जमशेदपुर : 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजेन्द्र विद्यालय घुटिया में आभासी पटल पर एक भव्य

गणतंत्र दिवस समारोह.का आयोजन किया गया । सबसे पहले राष्ट्रगान से समारोह की शुरुआत की

गयी । तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या खुशबू ठाकुर ने छात्र– छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित

किया। अपने संबोधन में उन्होंने सबसे पहले आभासी पटल पर उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की

शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आज यह प्रतिज्ञा करने का दिन है कि हम राष्ट्रनिर्माण में हिस्सा

लेते   हुए अपनी शत– प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। मेरा सपना है कि हमारे सभी छात्र वैश्विक

नागरिक बनें। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने आभासी पटल पर देशभक्ति गीत, कविताएँ, भाषण, नृत्य, लघुनाट्यकाएँ,

पोस्टर आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक बढ़ाया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने

सबका मन मोह लिया ।

इस सुंदर और भव्य कार्यक्रम का संचालन आठवीं कक्षा के छात्रगण संचिता, नीराक्षी और अंकित ने किया

एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका दीपाली शाह ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की सभी शिक्षक

शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *