

दावथ(रोहतास ):-प्रखंड क्षेत्र में पूरे आन-बान-शान के साथ 73 वें गणतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया। स्थानीय प्रखण्ड परिसर में प्रखण्ड प्रमुख सविता देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह,, नगर पंचायत कार्यालय कोआथ में मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी,एव ईओ राकेश कुमार, बीआरसी परिसर में बीइओ रेणु कुमारी, किसान दावथ बिहार सरकार भवन पर मुखिया चंदन कुमार,, उसरी पंचायत भवन पर मुखिया संजय कुमार, पर कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष रघुनाथ सिंह,, भाजपा नगर कार्यालय में विनोद सिंह, जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल में सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ में निर्देश क मनोज कुमार सिंह जे डी एम स्कूल बभनौल में प्राचार्य दिनेश कुमार पाण्डेय,,समेत सभी सरकारी एवं निजी संस्थानो में ध्वजारोहण किया गया।


Reporter @ News Bharat 20