सडक़ दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत

Spread the love

दावथ (रोहतास):- थाना क्षेत्र के छितनी चतरा गांव के समीप एनएच 30 पर गुरूवार की सुबह एक अनियंत्रित पीकप के पलटने से एक साइकिल सवार की दब कर घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी कला गांव के स्व राम निवास सिंह का पुत्र राजेश कुमार यादव 32 वर्ष बताया जाता है। पुलिस ने शव और पीकप को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी कला निवासी राजेश कुमार यादव उम्र 32 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां सहिनाव गांव में बुधवार को आएं थे, वहां से डमडीहा गांव में एक अन्य रिश्तेदार के घर चले गए। अलहे सुबह जग कर वो कहीं और साइकिल से जा रहें थे। तभी एनएच 30 पर छितनी चतरा गांव के बीच में दिनारा की तरफ से आ रही अनियंत्रित बीआर 03 जीबी 2889 पीकप साइकिल सवार राजेश कुमार यादव पर पलट गई। आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को उठा कर दबे हुए राजेश को निकाला गया। लेकिन राजेश कुमार यादव की घटना स्थल ही मृत्यु हो गई थी। शव व पीकप को पुलिस कब्जे में लेकर थाना में ले आई। जहां पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों की इसकी सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। थाना परिसर चिख पुकार व परिजनों के रोने से गमगीन माहौल बन गया। सहिनाव पंचायत के बीडीसी पति सह समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पत्नी का छ माह पूर्व ही एक ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही से मृत्यु हो गया है। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। तीनों के सिर से माता पिता का साया उठ जाने से बच्चों के सामने बडी भयावह स्थिति बन गई है। प्रशासन से उचित मुआवजे के साथ बच्चों के परवरिस का उचित समाधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *