

जमशेदपुर (संवाददाता ):-73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदमा स्थित सारनाथ सरोवर पार्क में कई यूनियन के प्रेसिडेंट मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले श्री रघुनाथ पांडे जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस मौके पर सारनाथ सरोवर जूसको पार्क के प्रेसिडेंट नरेंद्र सिंह वालिया सेक्रेटरी सुनीस पांडे एंटी करप्शन की स्टेट जनरल सेक्रेट्री शशि अचार्य कदमा थाना अध्यक्ष रीना सिंह सुधा जीना राव जी डॉ एसके चटर्जी काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया मिठाइयां और चॉकलेट का वितरण किया गया

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)