जमशेदपुर (संवाददाता ):- अखिल विश्व गायत्री परिवार, युवा प्रकोष्ठ , नवयुग दल के रविवारीय वृक्षारोपण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज झारखंड के सभी जिलों में पौधारोपण किया गया। इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह शाखा के सहयोग से कुल 51 पौधे लगाए गए । साथ ही साथ अखंड ज्योति एवं गायत्री परिवार के सद्वाक्य के स्टीकर भी घर-घर बांटे गए ।इस आयोजन का नेतृत्व जिला युवा प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सचान और वरिष्ठ कार्यकर्ता आर पी शर्मा ने किया इस आयोजन को सफल बनाने में शंभू प्रसाद, अशोक खत्री, शंकर यादव, सूबेदार पंडित, प्रीति अग्रवाल ,सीमा खत्री, बिंदी प्रसाद ,प्रवीण वर्मा ,केपी मालाकार , सीमा दास आदि का सक्रिय योगदान रहा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)