दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के वार्ड संख्या 12 गंगटी गांव के लिए 1.25 करोड़ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने किया। गंगटी गांव दशकों से विकास के मामले मे उपेक्षित था।परंतु 1 करोड़ 25 लाख रुपये से पीरो कोआथ पीडब्लुडी पथ से वार्ड संख्या 12 गंगटी गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण की योजना से गंगटी गांव मुख्य बाजार व सड़क से जुड़ जाएगा।शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यपार्षद ने कहा कि गंगटी के लोग लगातार अपने एमपी व विधायक से गांव के सड़क निर्माण कराने का आग्रह करते रहे थे।परंतु किसी ने कोई काम नहीं किया।ऐसे में विभाग मे काफी प्रयास करने के बाद कोआथ पीरो मुख्य पथ से गंगटी गांव तक पुरी सड़क पीसीसी का टेंडर कराकर रविवार से कार्य का शुभारम्भ किया गया।वही गंगटी गांव के नाली गली के कार्यों का भी टेंंडर कराया गया था।जिसका कार्य पीसी सी कार्य पूर्ण होने के बाद नाली गली का कार्य भी आरम्भ कर दिया जाएगा। गंगटी निवासियों मे सड़क निर्माण को लेकर खुशी का माहौल देखा गया।.गंगटी निवासी बाबुधन चौधरी,बीरु चौधरी,अजय यादव,विक्की आदि ने कहा कि लगभग 25 वर्षों से हमलोगों के गांव का रास्ता बहुत ही खराब था।गर्मी के दिनो मे हीं गाड़ी से जाया जा सकता था।मुख्यपार्षद ने बहुत हीं बड़ा व सराहनीय कार्य किया है।शिलांयास समारोह मे अतहर खां,चितरंजन पासवान,राजेंद्र यादव,असलम,मुख्तार कुरैसी,महेंद्र सिंह,भोला सिंह,ब्रमेश्वर चौधरी,ऋचि गुप्ता,संजय गुप्ता,कपिल पासवान,रितेश पटेल,गुडु इद्रीसी,धनजी पटेल,मनोज कुमार,मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले सचिव अक्षयलाल पासवान ने किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)