डॉ दिनेशआनंद गोस्वामी की ओर से  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ

Spread the love

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया गाँव में रविवार डॉ दिनेशआनंद गोस्वामी की ओर से  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । इस अबसर पर सभी चिकित्सकों तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ।विभिन्न अनुभवी तथा विशेषज्ञ 10 चिकित्सकों के द्वारा 588 रोगियों का स्वास्थ्य जांच हुआ तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।जमशेदपुर तथा अन्य स्थानों के प्रमुख अस्पतालों के हृदय रोग, फेफड़ा रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, सामान्य मेडिसिन, दंत रोग, तथा विभिन्न रोगों डाक्टरों के द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया । शिविर में ईसीजी, एक्स रे, रक्त परीक्षण तथा रक्तचाप जांच निःशुल्क किया गया , साथ ही शिविर में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा फुल बॉडी चेकअप भी किया गया।सभी लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है । ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सुदूरवर्ती गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के 5 और शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।बताया गया कि नेत्र चिकित्सकों ने 40 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया है । सोमवर उलिडिह स्थित संजीवनी नेत्र चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के तहत उनका निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा ।मौके पर मिहिर साधु, डाॅ प्रणव दे, सशांक बारीक, अर्धेन्दु दास, मुखिया नुंहा मुर्मू, भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती , रंजीत बाला, बाप्टु साव , हरिसाधन मल्लिक, राजीव महापात्रा, श्रीबत्स घोष , शतदल महतो ,आसीस महापात्रा,बाघराय मान्डी, दुर्गा गिरि,विश्वजीत राणा,कमलकांत सिंह समेत सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *