जमशेदपुर:- पैसा बचाने के चक्कर मे किसी की जान की कीमत से खेलना आखिर कब तक होता रहेगा?? आये दिन खबर आती है की सड़क दुर्घटना मे किसी ना किसी की जान चली जाती है, लोग दो दिन शोक मनाते है और सब वापस वैसा ही हो जाता है.,, जमशेदपुर शहर मे चल रही डिलीवरी गारियों मे ओवर लोडिंग होने के कारण यह डिलीवरी गारियां कई प्रकार के सड़क दुर्घटनाओं के कारण बन रहे है, साथ ही डिलीवरी करने वाले लड़कों के लिए भी जान का खतरा बन रहता है . पूपूछे जाने पर ब्लू डार्ट के कुछ लड़के ने बताया की ये तो कुछ भी नहीं है इससे भी ज़्यदा सामान लोड किया जाता है ताकि कम पैसो मे ज्यादा से ज्यादा सामान पहुंचाया जा सके. ये लोग अपनी रोजी रोटी चलाने केलिए बिना हेलमेट पहने ओवर लोड गारियों के साथ सड़क पर निकल पड़ते है.
(रिपोर्ट -अभिरूप भद्रा)
Reporter @ News Bharat 20