रांची (संवाददाता ):-झारखंड राज्य में कोरोना के घट रहे आंकड़े को देखते हुए लॉकडाउन में राहत दे दी गयी है । महामारी कोरोना संक्रमण के घटते संक्रमण को लेकर 31 जनवरी सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अहम बैठक हुई जिसमे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी अध्यक्षता की जबकि इसमें आपदा और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि 17 जिले में स्कूलों के तमाम क्लास में पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी। कक्षा 1 से लेकर ऊपर के सारे क्लास चलेंगे, लेकिन 7 जिलों में स्कूलों में पाबंदी बनी रहेगी। इन सात जिले में जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, रांची, सिमडेगा, चतरा, देवघर जिले में कक्षा 9 से ऊपर के क्लास चलेंगे। बता दें कि सारे कॉलेजों को भी संचालित करने का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा सारे जिम को और स्टेडियम की भी अनुमति मिल गई है , लेकिन दर्शकों के जाने की इजाजत नहीं होगी। वही रात 8 बजे के बाद की बंदिशें बरकरार रखी गयी है और रात 8 बजे के बाद बंदिशें हटाने पर अलग से फैसला लिया जाएगा। शादी-विवाह समारोह में 100 लोगो से बढ़ाकर 200 लोगो की अनुमति दी गई है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)