सासाराम (संवाददाता ):- कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से टीका लो इनाम पाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वैक्सिंग की दूसरी खुराक लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कृत किया है। इस दौरान डीएम ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में तीन टीका लाभार्थियों को बंपर पुरस्कार दिया। जिन्होंने अपना कोरोना टीके का दूसरा डोज 84 से 90 दिनों के बीच ले लिया है। ज्ञात हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार टीका लाभार्थियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से चयनित कर उनके बीच पुरस्कार बांटे जा रहे हैं। वहीं लकी ड्रॉ के लिए निर्धारित समयावधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को अचूक रूप से आहरित किया जा रहा है तथा केअर इंडिया संकलित आंकड़ों को लकी ड्रॉ में सम्मिलित करते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार पुरस्कार के लिए चयनित कर रहा है। लकी ड्रा के तहत देय पुरस्कार योजना पर होने वाले सभी प्रकार के व्यय का वहन केअर इंडिया द्वारा किया जा रहा है। बंपर पुरस्कार पाने वालों में चेनारी प्रखंड की पिंकी देवी, कोचस प्रखंड की रामरती देवी एवं नौहट्टा प्रखंड के अगस्तीन एक्का शामिल रहे तथा कुल 838 लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर केयर ब्लॉक मैनेजर अवध किशोर पांडे, दिलीप कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)