बहरागोड़ा :- बरसोल के गोपालपुर व बहुलिया में मंगलवार को आजसू पार्टी का समारोह प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। आजसु जिला कार्यकारी अध्यक्ष फनी भूषण माहातो ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के बेहतर नेतृत्व को देखते हुए सम्मलेन में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है। आजसू पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में इसी तरह का कार्यक्रम होते रहेगा।आनेवाले समय में आजसू बहरागोड़ा विधानसभा में परचम लहराएगी।जॉइन करने वालों में से आकुल सीट,आसीस सीट,उत्तम नायक,गुरु प्रशाद,माणिक सीट, अभिमन्यु नायक,गौतम नायक, जितेंद्र कपाट,तारिणी नायक,निर्मल नायक,समीर सीट,भबेश कपाट,हिमाद्रि गिरी,सनातन कपाट,अनिल खामराई,हरेकृष्ण देहुरी,अमृत दलाई,द्विजेन्द्र दलाई,बासुदेव देहुरी,हरिपद दास,अशोक दास, निर्मल खामराई,सुधीर सेनापति,हरिहर नायक,सीमन्त खामराई समेत सैकड़ों महिला और पुरुष ने ज्वाइन किया।
मौके पर जिला सदस्य हाड़ीबोन्दू बारीक, प्रखंड उपाध्यक्ष पोलास बारीक,सह सचिब भोला बारीक, प्रोफ़ेसर शाम मुर्मु,बीसम्बर बारीक, श्रवण सिंह सरदार,दिनेश माहातो,बाबू गोराई,अनिल मुंडा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
दूसरी और उड़ीसा पंचायत चुनाव में अंधेरी गांव पर प्रचार करते फनी भूषण महतो।मौके पर श्याम मुर्मु, भगवान माहातो आदि उपस्थित थे।