जमशेदपुर :- युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देश अनुसार युवा कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के सामने विरोध आंदोलन किया एवं मांग की इस कांड की निष्पक्ष जांच हो अन्यथा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में यह आंदोलन और भी मजबूती से सामने आएगा। मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह ने कहा की यह देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का देश है यहां तानाशाही नहीं चलेगी. यह देश बाबा भीमराव अंबेडकर जी के संविधान से चलेगा ना की भाजपा के तानाशाही से. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव शिवनंदन सिंह, मोहम्मद नौशाद, पश्चिमी विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, पोटका विधानसभा अध्यक्ष रोहन सिंह, जुगसलाई विधानसभा उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, राजीव यादव, अमित सिंह, मनमोहन तिवारी, अमन झा, अनीश सिंह, पंकज उपाध्याय, निक्कू सिंह, जैकी, अक्षय सिंह, जॉय सरका,र मोहम्मद सकलेश, राहुल राज, रघुवंशी, नवीन मिश्रा, विपुल पांडे, राकेश यादव, प्रदीप यादव, सतीश, अरशद अली एवं सारे युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे.