बिक्रमगंज (रोहतास):- इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शहर के आरा – सासाराम और नासरीगंज रोड में शुक्रवार को बिक्रमगंज में यातायात व्यवस्था चरमरा गई । स्थिति यह रही कि पूरा शहर घंटों जाम की चपेट में रहा । परीक्षार्थी भी जाम में फंसे रहे ।शुक्रवार को यातायात व्यवस्था देखकर ऐसा लगा, जैसे प्रशासन ने यातायात सामान्य रखने के लिए कोई रणनीति तैयार नहीं की है । जाम में फंसे परीक्षार्थी बाइक व अन्य वाहन से उतरकर परीक्षा केंद्र की ओर पैदल भागते नजर आए । जाम के चलते एक ओर जहां परीक्षार्थियों को परेशानी हुई, वहीं आम लोग व मरीजों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा । बता दें कि शहर में 10 हजार से अधिक महिला परीक्षार्थियों की परीक्षा हो रही है । परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी हैं । इसके अलावा परीक्षा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले एक हजार से अधिक बाइक व अन्य वाहनों की संख्या में अचानक इजाफा होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई । परीक्षा केंद्रों के आसपास के फुटपाथ अतिक्रमण की चपेट में हैं । ऐसी स्थिति में वाहनों की पार्किंग भी सड़क पर ही की जा रही है । लोगों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी स्थिति यहां उत्पन्न होती रही है, लेकिन तत्कालीन एसडीएम राजेश कुमार व विजयंत के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की सक्रियता से जाम नहीं लगती थी । उस समय परीक्षा शुरू व समाप्त होने से एक घंटा पूर्व ही वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी जाती थी । नोनहर मोड़, घुसियां पुराना रेलवे स्टेशन, दुर्गाडीह मोड़, सलेमपुर मोड़ व जमोढ़ी मोड़ के समीप बैरियर लगाया जाता था । उनके जाते ही वह व्यवस्था भी समाप्त हो गई ।