बिक्रमगज(रोहतास):- गुरुवार को देर शाम आई तेज हवा के कारण शहर के पटेल नगर स्थित ट्रांसफार्मर से निकलने वाला एलटीटी टूट कर गिर गया । जो शुक्रवार को दोपहर के बाद भी यथावत रहा । एलटी तार टूटने के कारण उक्त ट्रांसफार्मर की सप्लाई गुरुवार को पूरी रात एवं शुक्रवार को दोपहर के बाद तक बाधित कर दी गई । जिसके कारण उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । परंतु विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मी यथाशीघ्र गिरे हुए तार को दुरुस्त करने का नौबत नहीं उठाया । प्रश्न यह उठ रहा है कि विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत शहर में कवर युक्त एलटी तार लगाने थे । इस कार्य को पूर्ण की दावा स्थानीय अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है । परंतु अभी भी शहर के कई वार्डों में नंगे जर्जर तार के सहारे विद्युत आपूर्ति की जाती है । जो तेज हवा आदि के कारण टूट कर गिरते रहते हैं । इस स्थिति में शहर का विद्युत प्रभावित कर दिया जाता है अथवा टूटे हुए तार से संबंधित ट्रांसफार्मर की सप्लाई बाधित कर दी जाती है । विद्युत विभाग के इस लापरवाही से शहरवासी काफी परेशान होते हैं । घरेलू से लेकर व्यवसायिक सभी प्रकार के कार्य ठप पड़ जाते हैं । सासाराम रोड स्थित मुन्नी सिंह मार्केट के समीप गिरे हुए एलटी तार दुरुस्त करने की जगह रात्रि में विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर के सप्लाई को ही प्रभावित रखना उचित समझा । शुक्रवार को दोपहर के 2 बजे विद्युत कर्मियों को उक्त स्थल पर पहुंच तार को दुरुस्त करते हुए देखा गया । अधिकारी एवं कर्मियों की लापरवाही से लगभग 20 घंटे तक पटेल नगर ट्रांसफार्मर से विधुत सप्लाई प्रभावित रहा ।