आदित्यपुर/जमशेदपुर :- आदित्यपुर आयडा भवन के पीछे पेयजल स्वच्छता विभाग और थाना को जोड़ने वाले मुख्य सड़क किनारे इन दिनों धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है, सड़क का अतिक्रमण होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है, जबकि पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। आदित्यपुर आयडा भवन और इससे सटे थाना समेत पेयजल विभाग को जोड़ने वाले सड़क पर अस्थाई निर्माण कर धड़ल्ले से नए अतिक्रमण किए जा रहे हैं, इस सड़क से होकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल तक लोग जाते हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक पहुंच वाले सफेदपोश लोगों द्वारा अस्थाई तौर पर दुकानों का निर्माण कराकर इसे भाड़े पर दिया जा रहा है ,ताजा मामला रविवार देर रात का है जहां दो बड़े बड़े दुकानों को छेक कर निर्माण कराया गया, अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने यहां बुलंद दिखे की, पथ निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए गति नियंत्रण बोर्ड का भी कब्जा कर लिया गया। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि, राजनीतिक दबाव वाले लोग इन दुकानों के द्वारा अतिक्रमण कर उसे किराए पर देने का काम करते हैं, अब देखना होगा कि प्रशासन इस ओर क्या कदम उठाती है।
Reporter @ News Bharat 20