संझौली(रोहतास):- थाना क्षेत्र के आरा – सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 पर बैरी गांव के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11.05 बजे , आमने सामने दो बाइक की टक्कर में इंटर के दो परीक्षार्थी सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक की टक्कर सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर घायलों को उपचार के लिए संझौली अस्पताल में ले जाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायलों को संझौली के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि, दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में घायल सूर्यपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह के 19 वर्षीय बेटा शशि कुमार , हरिवंश सिंह का 28 वर्षीय बेटा उपेंद्र कुमार , वही इंटर की परीक्षा देने जा रहे अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बांधपा गांव निवासी श्रीभगवान राम का 20 वर्षीय बेटा सुमित कुमार व सेमरी (वेदा) सासाराम निवासी अरविंद राम का 17 बेटा वर्षीय बुधन राम बताया जा रहा है। परिजन के अनुसार घायल सुमित कुमार व बुधन राम दोनों आपस में मामा व फूफा के लड़के बताए जाते हैं। दोनों परीक्षा देने के लिए सेमरी (वेदा)सासाराम जा रहे थे, कि अचानक आमने सामने बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए।
Reporter @ News Bharat 20