बहरागोड़ा:- ग्रामीण क्षेत्र सहित बरसोल के कई स्थानों पर मा सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार ढेर रात धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकालकर हुआ। विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं ने सरस्वती माता की जय जय कारे लगाए। साथ ही जमकर आबीर और गुलाल उड़ाए।बरसोल के विभिन्न स्थानों पर सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया गया था। पूजन-अर्चन के उपरांत श्रद्धालुओं ने धूमधड़ाके के साथ मा की प्रतिमा का विर्सजन किया गया। विसर्जन जुलूस के दौरान मा की प्रतिमा को काफी आकर्षक रुप से सजाया गया था। विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विसर्जन जुलूस घासपदा,पारुलिया ,आडंग,जग्गनाथपुर ,चित्रेस्वर,पोंनखिशोल,खांडामौदा आदि गॉव के बड़ा तालाब में श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।विसर्जन जुलूस में महिलाओं ने माँ सरस्वती के प्रतिमा को बारी बारी करके सिंदूर लगाये।विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
Reporter @ News Bharat 20