बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कछवां थाना क्षेत्र के सवारी के समीप विगत वर्ष लूटकांड मामले में कांड संख्या 25/21 के अंतर्गत फरार अभियुक्त के घर पर थानाध्यक्ष ने इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को ले चेतवानी दिया । इस सम्बंध में कछवां थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त लूट कांड का फरार अभियुक्त जिला भोजपुर इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का निवासी माखन यादव के घर इश्तेहार चिपकाया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अभियुक्त विगत एक वर्ष से अधिक से फरार चल रहा है । इश्तेहार चिपका कर उसे शीघ्र कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है । उसके बाद भी आत्मसमर्पण नहीं करने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी ।
Reporter @ News Bharat 20