डाॅ गोस्वामी के प्रयास से 26 फरवरी को बहरागोड़ा के पारूलिया गाँव में आयोजित होगा मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Spread the love

बहरागोड़ा:- राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के पहल पर आगामी 26 फरवरी को बहरागोड़ा के पारूलिया गाँव में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा । रेलवे की सहायक कम्पनी दी राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है । इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, सामान्य मेडिसिन, सामान्य सर्जरी तथा अन्य रोगों से संबंधित अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा । डॉक्टरों के सलाह पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी जाएगी । नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद चिह्नित होने पर उनका जमशेदपुर के प्रमुख नेत्रालयों में निःशुल्क आपरेशन की ब्यवस्था की जायेगी । आज पारूलिया मध्य विद्यालय परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गाँव के प्रतिष्ठित नागरिकों की एक बैठक सम्पन्न हुई । बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का अत्यंत अभाव है । चिकित्सीय सेवा हेतु अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर आश्रित हैं । उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता बुजुर्ग मरीजों को घर से स्वास्थ्य शिविर तक लाने में मदद् करेंगे । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के युवा मरीजों को अपने माता-पिता की भांति सेवा में संलग्न रहते हैं । बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में विशेष रूप से श्रीबत्स घोष, राखहरि मुखी, निर्मल मुर्मू, कमलकांत सिंह, रामहरि कांड, अमल बेरा, मानिक दास, यादव पात्र, जयदीप आईच,राज महापात्रा, नवनीधर प्रधान,लक्ष्मीकांत गिरी, मृणाल कांति भूइं ,शिबू सांतरा, अर्णव भुइं ,लिटू आईच, मानस दास, कवि बट्टब्याल, नीलरतन सीट,विश्वजीत पाल, सनत कुमार ओझा, मन्टुलाल सन्ड,पिजूष कुमार सन्ड, हरिनारायण महापात्रा, सीमन्त मंगल, महेन्द्र नाथ दास, बाबलु नायक,गोबिन्द मंगल, लखन मांझी, साधन मंगल, भवानी शंकर माईती, बाबलु पाल, कुलद प्रसाद आईच, दिलीप आईच, हरगोविन्द माईती, सुनील कांत माईती, रवीन्द्र नाथ साव, तरूण कुमार ओझा तथा चन्द्र शेखर पाल शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *