चाईबासा:- सोनुवा प्रखंड सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नंदजी राम ने प्रखंड में विभिन्न विभागों के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने हेतु सबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
आज आयोजित बैठक में कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, आत्मा, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति विभाग, मनरेगा लघु उद्योग आदि कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान आत्मा से अनुदान राशि में किसानों को सोलर संचालित पंप हेतु 10 आवेदन प्राप्त होने की बात रखी गयी , पशुधन योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को शत प्रतिशत अनुदान पर पशुधन के 05 आवेदन की प्राप्त होने की जानकारी दिया गया। एमओआईसी के द्वारा ममता वाहन 7 पंचायतों में खाली होने की बात बताई गई । मुखिया द्वारा शशि कला मध्य विद्यालय में एक ही टीचर होने के बात बैठक में उठाई गई। मौके पर अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक सत्यनारायण मुंडा, कृषि पदाधिकारी समेत कई अधिकारी, राजस्व कर्मचारी व पंचायत सेवक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20