झारखंड में एक साथ 12 आइएएस अधिकारियों का तबादला, जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार का भी हुआ तबादला , विजया को बनाया गया जमशेदपुर का नया डीसी , अन्य जिलों में भी हुए बदलाव …

Spread the love

रांची : –झारखंड सरकार ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. कई डीसी समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. उपायुक्‍त, गुमला के पद पर पदस्थापित शिशिर कुमार सिन्हा को स्थानान्तरित करते हुए विशेष सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. उपायुकत, गढ़वा के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार पाठक को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. उपायुक्‍त, लोहरदगा के पद पर पदस्थापित दिलीप कुमार टोप्पो को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक, खेलकूद, झारखण्ड, राँची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. मिशन निदेशक-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसायटी, राँची के पद पर पदस्थापित सुनील कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. उपायुक्‍त, गिरिडीह के पद पर पदस्थापित राहुल कुमार सिन्हा, भा.प्रःसे. (आः2011) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पर्यटन, झारखण्ड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. उनको झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी रांची का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. उनकी जगह नगर विकास एवं आवास विभाग के नगरीय प्रशासन की निदेशक जाधव विजया नारायण राव को जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है. गिरीडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा का तबादला करते हए उनको पर्यटन विभाग का निदेशक बनाया गया है. वे पर्यटन विकास निगम के एमडी का भी प्रभार देखेंगे. इसके अलावा वाघमारे प्रसाद कृष्ण को स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त सचिव के पद से हटाकर लोहरदगा का डीसी बनाया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक घोलप रमेश गोरख को गढ़वा जिले का डीसी बनाया गया है. हजारीबाग के डीसी आदित्य कुमार को हटाकर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अभियान निदेशक बनाया गया है. खेलकूद विभाग के निदेशक जिशान कमर को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. इसी तरह झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय को हजारीबाग का डीसी बनाया गया है. सिमडेगा के डीसी सुशांत गौरव को हटाकर गुमला का डीसी बनाया गया है. पर्यटन विकास निगम के एमडी आर रानीटा को सिमडेगा का डीसी बनाया गया है. इसी तरह नमन प्रियेश लकड़ा को आदिवासी कल्याण आयुक्त के पद से हटाकर गिरीडीह का डीसी बनाया गया है. हजारीबाग के नगर आयुक्त गरिमा सिंह को लोहरदगा जिला परिषद की डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर चंदन कुमार को पदस्थापित किया गया है, जो अपने पदस्थापन के इंतजार में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *