प्रखंड स्तरीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the love

बहरागोड़ा (संवाददाता):– बहरागोड़ा अंतर्गत पारुलिया मध्य विद्यालय प्रांगण में कल शनिवार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी की और से प्रखंड स्तरीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन को लेकर शुक्रवार तैयारी बैठक मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र के नेतृत्व में आयोजित की गई। उक्त बैठक में बताया गया कि यह शिविर कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए आयोजित की जाएगी, शिविर में आने वाले सभी मरीजों व लोगों को मास्क , सैनिटाइजर का व्यवस्था किया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिविर संपन्न होगा । ऊक्त शिविर में हृदय,कार्डियोलॉजी,फिजीशियन,चेस्ट कंसलटेंट,फूसफुसीय रोग,नेत्र रोग,महिला रोग,कैंसर सर्जन,कान के विशेषज्ञ,लेप्रोस्कोपिक सर्जन तथा विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा मशीन के माध्यम से पूरे बॉडी का जांच की जाएगी। तत्पश्चात सभी मरीजों को निशुल्क रूप से दवा का भी वितरण किया जाएगा।

साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारि मरीजों का निशुल्क रूप से ऑपरेशन का भी व्यवस्था कराई जाएगी। जिन मरीजों का बीपीएल तथा पीएच राशन कार्ड उपलब्ध है उनका भी आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन निशुल्क रुप से कराया जाएगा। जमशेदपुर के आई अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों के नेत्र का भी ऑपरेशन कराई जाएगी। मौके पर श्रीबत्स घोष, राखहरि मुखी, निर्मल मुर्मू, कमलकांत सिंह, रामहरि कांड, अमल बेरा, मानिक दास, यादव पात्र, जयदीप आईच,राज महापात्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *