बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– स्थानीय थाना परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को फलदार पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया गया । इस बावत थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुदृढ़ करने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है । फलदार वृक्ष लगाने से फल की प्राप्ति तो होगी ही साथ ही साथ पर्यावरण भी संतुलित होगा तथा ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी । थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना हर मनुष्य को परम कर्तव्य बनता है । उन्होंने यह भी कहा कि एक वृक्ष लगाना सौ पुत्र के समान होता है । वृक्ष हमें फल ही नहीं देता बल्कि मनुष्य के जीने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में लकड़ियां भी देती है ।जिससे हम घरेलू फर्नीचर एवं जलावन के काम में लाते हैं । इसलिए हर मनुष्य को अपने घर के आस-पास एक पौधा जरूर लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जैसे ही आप के आस पास कोई भी वृक्ष अगर सूखती है तो उसके पहले आप एक पौधा जरूर लगाएं , जिससे हमारा पर्यावरण संतुलित रहे । वहीं थाना परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया । मौके पर थानाध्यक्ष साथ पुलिस अधिकारी व कर्मी लोग मौजूद थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)