आदित्यपुर /सरायकेला (संवाददाता ):-एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड का नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ आज दिनांक 27/02/22 आदित्यपुर टू स्थित पंप हाउस बनता नगर उत्क्रमित विद्यालय प्रांगण में नेत्र जांच शिविर में 200 लोगों ने अपना नेत्र का जांच करवाया जिसमें 60 लोगों का मोतियाबिंद निकले जिनका ऑपरेशन 1 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल में बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएन यादव, देव प्रकाश देवता ,ज्योत्सना एकका ,संगीता प्रधान ,शशि अचार्य ,सुजाता सिंह ,संगीता सिंह ,प्रफुल्ल रंजन ,मीरा सिंह, रमाशंकर पांडे ,मुकेश श्रीवास्तव, रजिया रीना, राकेश सिमरन, जेबा कोमोद ,हरविंदर ,अवध बिहारी ,रामाधार सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)