जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की एम.एड. की छात्राओं द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर :- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के एम. एड. विभाग की छात्राओं द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर विज्ञान प्रदर्शनी सह विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जावेद अहमद एवं एम.एड. विभाग की समन्विका डॉ रमा सुब्रमण्यम उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडली में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र जायसवाल, रसायनशास्त्र विभाग की डॉ. अनामिका कुमारी, एवं गृह विज्ञान विभाग की डॉ पुष्पलता उपस्थित रहे। छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग , प्रश्नोत्तरी , भाषण तथा मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अग्रांकिक छात्राओं ने पारितोषिक ग्रहण किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतरा मुखर्जी ,द्वितीय स्थान ज्योत्सना बेरा तथा तृतीय स्थान दीप लक्ष्मी कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतरा मुखर्जी, द्वितीय स्थान अंगिरा मुखर्जी तथा तृतीय स्थान अंशु कुमारी ने प्राप्त किया। मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी द्वितीय स्थान स्वाति कुमारी तथा तृतीय स्थान मौमिता गांधी तथा स्वीटी नारायण ने प्राप्त किया ।जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतरा मुखर्जी एवं मौमिता गांधी , द्वितीय स्थान दीप लक्ष्मी कुमारी एवं श्वेता राय‌ तथा तृतीय स्थान अंगिरा मुखर्जी एवं सपना गुप्ता ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय भूयाँ , डॉ अपर्णा कर ,डॉ. सुशील तिवारी , डॉ.कुमारी अनुराधा, अल्पा रोशनी बाखला, सोनी कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी उपस्थित रहे।सहायक प्राध्यापक श्रीमती अल्पा रोशनी बाखला एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती सोनी कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *