सरायकेला -खारसवाँ (संवाददाता ):-DRDA निदेशक श्रीमती उमा महतो आज सेवानिवृत्त हो चुकी है।इस अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ और उपहार देकर विदाई दी गई।इस मौके पर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने उन्हें आने वाले भविष्य मे उन्हें अच्छी और स्वस्थ जिंदगी की सुभकामना दी और कहा कि सरकारी सेवा में सभी लोगों को सेवानिवृत्त होना पड़ता लेकिन आपके साथ कार्य करना हम सब के लिए प्रेणादायी रहेगा आज से आप अपने नये जीवन की शुरूआत करे और अपने परिवार को पूरा समय दें। जो सपने और जो कार्य अधूरे रह गये हैं उन्हें पूर्ण करें।आज के कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई , अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, एवं जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी समेत सभी कर्मी उपस्थित रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)