जमशेदपुर:- आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरा जमशेदपुर शिव की भक्ति में लीन हो गया है. सुबह से ही मदिरों में पूजा- अर्चना के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भक्त व्रत रख कर शिव-पार्वती की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन जो व्यक्ति बेल-पत्र से शिव जी की पूजा करता है भगवान भोले नाथ उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र में परिधि नामक योग बन रहा है, जो की अत्यंत फलदायी है. भक्तगण मंदिरों में पहुंच रहे हैं और भोलेनाथ को जलाभिषेक कर प्रसन्न करने का दौर जारी है. आज भक्तों ने उपवास व्रत रखते हुए भोले नाथ की पूजा -आराधना की.
Reporter @ News Bharat 20