जमशेदपुर (संवाददाता ):-आम आदमी पार्टी, जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा प्रभारी श्री के के सिंह के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आम आदमी पार्टी,साकची स्थित कार्यालय में आयोजन किया गया।यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक,मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र नवीन कुमार (Naveen Kumar) कर्नाटक के रहने वाले की मौत हो गई है।आम आदमी पार्टी परिवार के हमेशा खड़ी है।
2 मिनट के मौन रखने के साथ पश्चिमी सिंहभूम प्रभारी गणपति करुआ अपने वक्तव्य में पीड़ित परिवार के साथ पार्टी खड़ी है एवं भारत सरकार का शिथिल रवैया के लिए आलोचना किये। प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी ने अपना वक्तव्य में भारत का विदेश नीति के ऊपर आलोचना किये। अंतः में सभी बक्ताओं ने भारत के पुत्र के क्षति को अपूरणीय क्षति बताया।इस कार्यक्रम में प्रदेश श्रमिक विकास संगठन से कोषाध्यक्ष शंभू सिंह,सराईकेला प्रभारी बिनोद सिंह,अश्विनी मथान,उपेंद्र पांडेय,नारण सोरेन,अनिल मार्डी, संजय,जमशेद,चंद्रका प्रसाद,शायद अख़तर,शिव कुमार,कमेस्वर प्रसाद एवं अन्य साथी उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)