विधानसभा घेराव हेतु आजसू जिला समिति की बैठक संपन्न

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 2 फरवरी 2022 दिन बुधवार दपोहर 2 बजे आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई,बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष फणीभूषन महतो ने किया जबकि संचालन प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया,उक्त अवसर पर जिला प्रभारी रविशंकर मौर्या ने कहा कि आजसू सुप्रीमो के निर्देशानुसार आगामी 7 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम रखा गया है जिसमे पूर्वी सिंहभूम जिला अपने पुरे दमखम से पार्टी के निर्धारित घेराव में 10 हजार सदस्यों के साथ कुच करेगी, और पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पार्टी 27 फरवरी से 4 मार्च तक हर गाँव मे जनजागरण अभियान चला रही है जिसपर पार्टी ने युद्ध स्तर पर लोगो के बीच जाकर पार्टी के विषयों को और सरकार द्वारा जनता को दिग्भर्मित करने का प्रयास को बताना है और स्थानीय नीति, नियोजन नीति, के आलावे भाषाई विवाद पर सरकार के खिलाफ विधानसभा घेरने के लिये कमिटी ने 5 मार्च को मशाल जुलूस करने का निर्णय लिया है,जो सभी प्रखंड में और नगर में आयोजित होगा ।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जनसंग्रह और धनसंग्रह कार्यक्रम पर विशेष रूप से कार्य करना है 10 हजार सक्रिय सदस्यों की सूची सदस्य्ता रशीद के साथ केंद्रीय नेतृत्व को भेजना है,क्योकि जनसंग्रह-धनसंग्रह सिर्फ एक कार्यक्रम नही बल्कि आने वाले कल के लिये झारखण्ड निर्माण की नींव है इस अभियान से झारखण्ड के जनधन से मूलधन बचाने की तैयारी है इसकी तैयारी में तेजी को लेकर एक कमिटी बनाई गई, इस के अनुसंगी इकाई ये अध्यक्ष स्वतः पदेन पदाधिकारी है, ने कन्हैया सिंह ने कहा कि बेहद अफसोस है कि झारखंडी अपनी पहचान की तलाश में सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है,हमे मजबूती से सरकार की नीति निर्णय के खिलाफ जनमत को गोलबन्द करना होगा,झारखंडी जनभावनाओं के लिये आंदोलन की आवाज बन कर उभरेगी आजसू ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,प्रभारी रविशंकर मौर्या,प्रधान सचिव बुधेश्वर मुर्मू,कार्यकारी अध्यक्ष फणीभूषन महतो,जुम्मन खान,ललित सिंह,सागेन हांसदा,प्रकाश विष्वकर्मा,संजय मालाकार,अशोक मण्डल,धर्मबीर सिंह,संजय सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय,अप्पू तिवारी,विमल मौर्या, ठाकुरदास महतो,निरंजन महतो,केदार महतो,शैलेन्द्र सिन्हा,जमालुदीन , श्रवण सिंह सरदार,आकाश महतो,रवि रंजन,राजेश कर्मकार,रवि सिंह,सुजीत दास,अनिल मुंडा,अभय सिंह,अजित कुमार महतो,बबलू दास,जयदेव सिंह,रवि दास समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *