जमशेदपुर:- गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल का 48वां रक्त दान शिविर 27 मार्च को होने वाला है, इस सम्बंध में एक गोष्ठी रक्तदान शिविर के संयोजक संजीव सिन्हा जी के अध्यक्षता में गायत्री ज्ञान मंदिर,भालूबासा में सम्पन्न हुआ । जिसमें लोगों को रक्तदान के संबंध में जागरूक करने तथा मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने संबंधी निर्णय लिए गए । इस बार के रक्तदान शिविर का प्रभारी प्रशांत कालिंदी जी को बनाया गया । इस अवसर पर नवयुगदल टाटानगर के सभी युवाओं के साथ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रभारी श्री संतोष कुमार राय जी उपस्थित थे ।
Reporter @ News Bharat 20