जुगसलाई नगरपालिका को आजसू ने दी चेतावनी,सड़क निर्माण नही हुआ तो होगा तालाबंदी

Spread the love

जमशेदपुर:- आजसू जुगसलाई नगर परिषद के अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू के नेतृत्व में जुगसलाई नगरपालिका को ज्ञापन दे टाटा पिग्मेंट से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण करने का आग्रह किया और बताया कि रेलवे और झारखण्ड सरकार पथ निर्माण दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा कर पल्ला झाड़ रहे है जबकि जुगसलाई नगरपालिका उक्त सड़क की देख रेख करते आ रही है, उक्त अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने नगरपालिका के सक्षम पदाधिकारी को चेतावनी दिया की अगर 1 हफ्ते तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो आजसू जन आंदोलन करेगी और नगरपालिका की तालाबंदी करने का भी कार्य करेगी,साथ ही जुगसलाई क्षेत्र में कचड़े का अंबार लगा हुआ है और अधिकारी कार्य करने के बजाय टाल मटोल करते है जो अब नही चलेगा, सक्षम पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आपके बातों को उच्च अधिकारी तक पहुचायेंगे और जल्द ही उक्त सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाएंगें ।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जुगसलाई नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू,दिनेश जयसवाल,प्रवीण प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे,सन्तोष सिंह, कृतिवास मण्डल,अप्पू तिवारी,सोमू भौमिक, सुनील प्रसाद, अरूप मल्लीक,ललित सिंह,स्वरूप मल्लीक,मोनू शर्मा,दीपु तिवारी,समीर आलम,निक्कू सिंहमोनू शर्मा, समीर खान,अमित मदने मुकेश तिवारी, महिला नेत्री रानी देवी, लक्ष्मी देवी , गौरी देवी, शांति देवी, लक्ष्मी गुरुंग, सीता कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *