अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य/निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन महिला बीएलओ को किया गया सम्मानित

Spread the love

चाकुलिया/ जमशेदपुर:- 44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया अंचल सभागार में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी श्रीमती जयवंती देवगम एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री देवलाल उरांव के अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत तीन बीएलओ(संध्या प्रमाणिक, सालगे मुर्मू एवं गुरूवारी टुडु) को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य/निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कार्य व योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती संध्या रानी सरदार, बाल विकास परियोजना कार्यालय चाकुलिया के सुपरवाईजर, जे0एस0पी0एल0 के प्रखंड समन्वयक सुमी मार्डी, जिला परिषद जगन्नाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।
*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *