टेल्को /जमशेदपुर (संवाददाता ):-अंतरराष्ट्री महिला दिवस के उपलक्ष्य में टेल्को हुरलूंग (न्यू साई कॉलोनी) स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षित 54 महिलाओं और युवतियों के मध्य प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्यातिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, आजसू नेता राजेश कर्मकार मौजूद थे. अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. राजकुमार सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक दीपक श्रीवास्तव को साधुवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनसाधारण को जोड़ने निमित्त सेंटर बेहतरीन कार्य कर रहा है. उन्होंने महिला दिवस पर मातृशक्ति को नमन किया और उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की. कहा कि बेटियों को यदि उचित माहौल और सम्मान मिले तो उन्हें उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता है. हरेक क्षेत्र में महिलाएं पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं. वे हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं बस उन्हें उचित अवसर देने की जरूरत है. अगर घर की एक महिला साक्षर रहती हैं, तो घर के बच्चे आसानी से बुनियादी पढ़ाई कर लेते हैं. इसलिए हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर बल देना होगा. पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने भी कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में कहा कि शादीशुदा ग्रामीण महिलाओं के मध्य सीखने की जिज्ञासा अभिनंदनीय है. कहा कि ज्ञान अर्जित करने की न कोई उम्र होती है न सीमा. अंकित आनंद ने कहा कि शिक्षा से ही लैंगिक विभेद और असमानता को दूर किया जा सकता है. आजसू नेता और समाजसेवी राजेश कर्मकार ने भी महिला दिवस पर अपने विचार साझा किये और कहा कि ऐसा कोई मुकाम नहीं जिसे महिलाएं हासिल न कर सके. उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता अभियान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. प्रशिक्षित महिलाएं इससे अन्य लोगों को भी जागरूक करें.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)