आदित्यपुर /सरायकेला (संवाददाता ):-युवाओं को नई दिशा लाने को लिए स्व0 राजमणी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आदित्यपुर दुर्गा मैदान वार्ड नंबर 7 में किया गया है .इस कार्यक्रम में जिला सरायकेला खरसावां के उपायुक्त अरवा राजकमल और जिला पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश पहुंचे और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेलाड़ियों का हौसला अफजाई किया । ट्रस्ट के संचालक आयोजक मनमोहन सिंह राजपूत ने बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र में दिनोंदिन नशे के लत से युवा पीढीग्रस्त है और इस दलदल में डूबता जा रहा है जिसको लेकर स्व रासमणी देवी मेमोरियल ट्रस्ट से युवाओं को खेल से जोड़ने के उद्देश्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता रखा गया जिसमें जिला के पुलिस लाइन की टीम जमशेदपुर के आरपीएफ टीम के साथ आसपास के दर्जनों युवा इस प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 18 टीम भाग लिए हैं युवाओं में काफी उत्साह की देखी जा रही है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)