जमशेदपुर (संवाददाता ):- गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के युवाओं द्वारा सोनारी के 5 मंदिरों में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित सदवाक्य 51 स्थानों पर लगाया गया । उसके साथ ही 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से पूर्णाहुति सोनारी के f रोड में युवा साथी श्री बैभव सिन्हा जी के माध्यम से संपन्न कराया गया । इस अबसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री एम के शर्मा जी उपस्थित हुए । संध्या समय दीप महायज्ञ प्रज्ञा महिला मंडल की बहन श्रीमती जसवीर कौर और उनके टोली द्वारा सम्पन्न कराया गया । इसके अलावा संध्या 4 बजे गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में 27 मार्च को होने वाले रक्तदान शिविर संबंधी गोष्ठी सम्पन्न हुआ । सदवाक्य अभियान में मुख्यरूप से के पी मालाकार, संतोष गुप्ता,बासुदेव पाल, शंकर कुमार,राजेन्द्र नेवार, राजा, प्रशांत कालिंदी ने अपना योगदान दिया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)