नोखा (रोहतास):- नोखा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार की शाम को की गई। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय बहादुर सिंह ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ सुमन्त कुमार ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि होली और शबे बरात आपसी भाईचारा के साथ मनाया जाए। उपद्रवियों पर प्रशासन की नजर रहेगी। वहीं थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से कहा कि पूर्ण शराबबदी बिहार में लागू है ।कहीं में कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें। होली और सबे बरात को लेकर के शांतिपूर्वक माहौल में मनाने की बात कही गई। इस मौके पर कई बातों पर भी चर्चा की गई ।शांति समिति की बैठक में प्रमुख धनंजय चौधरी, मुखिया पति रमेश कुमार , मनोज कुमार गुप्ता, गुलाम गौस हाशमी, राज किशोर प्रसाद , विजय सेठ , चन्द्रशेखर शर्मा, शेलेन्द्र सिह , विनोद प्रसाद , अवधेश चौधरी , गुलाम गौस हाशमी , रमेश शर्मा, अजित कुमार, सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20