बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाना की थाना प्रभारी शशी कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को देसी शराब का अवैध निर्माण करने वाले तथा अवैध रूप से देसी शराब बेचने वाले लोगों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने देसी शराब की दो अवैध भट्ठी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। बरसोल अंतर्गत लोधनबनी व पानीशोल गांव में संचालित शराब भट्ठी को बरसोल पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।बरसोल थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया सूचना मिल रही है कि बरसोल कई ऐसे गांव है जहां पर देसी शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। क्षेत्र में देशी और विदेशी शराब भट्टी को बंद करने के लिए छापेमारी टीम गठित कर छापेमारी की गई।लोधनबनी व पानीशोल गांव में देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर लगभग 200 किलो महुआ को नष्ट किया। उक्त महुआ से लगभग 1500 लीटर शराब बनायी जा सकती थी। इसके अलावा वहां रखे लगभग 180 किलो गुड़ को भी नष्ट कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से शराब बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले सामान को जब्त किया। हालांकि, अवैध देसी शराब भट्ठी का संचालक भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस का अभियान आगे कई दिनों तक जारी रहेगा।
Reporter @ News Bharat 20