जमशेदपुर (संवाददाता ):-नवभारत सेवा शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम भिलाई पहाड़ी के सबर गावँ के जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के बच्चों को होली का सामान देकर उनकी खुशियां दोगुना करने का काम किया गया है। नवभारत सेवा शक्ति सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में संस्था के तमाम सहयोगी और साथियों ने मिलकर छोटे प्यारे बच्चों को रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री आदि वितरण कर खुशी एवं सौहार्दपूर्ण शान्ति के साथ होली का त्यौहार मनाने का संदेश दिया है।इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद,दुलाल दत्ता,संस्था के संरक्षक शैलेश गुप्ता ने भी कहा कि यह त्योहार मुख्य रूप से बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाई जाती है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश गुप्ता ,रविन्दर प्रसाद, ज्योतिर्मय दास,सुमित पोद्दार, सौरव चौधरी,यादव चन्द दत्ता, मोनेस्वर गोड़, कृष्णा कर्मकार,गणेश डे, नवनीत साहू, राहुल चौरसिया, मनमीत ,सौरव रजक,आदित्य राज, ओम शर्मा ,गौतम दास ,राहुल अनूप,सोनाराम,बिनय जायसवाल,बिनय कुमार ,अभिजीत पैरा, अभिषेक पैरा ,बिजय साहू, आदि लोग उपस्थित थे ।।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)