बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खांडामौदा गॉव में शनिवार से सोमवार तक मां शितला की पूजा धूमधाम से मनाई गई। खांडामौदा में स्थित हेमसाघर तालाब से दोपोहर को महिलाओं द्वारा उपवास व्रत रख कर कलस गाजे बाजे के साथ पुजारी कराली त्रिपाठी, सपन मिश्रा व बिनय रथ के नेतृत्व में पूजा पाठ कर भक्तगण के साथ तालाब में से मां का आह्वान करते हुए सिर पर कलश के साथ पूजा स्थल लौटे तथा पूजा स्थल पहुंचते ही उक्त महिलाओं की पांव हल्दी पानी से धुलाया गया। उसके बाद पूजा अर्चना शुरू हुई।सोमवार को समापन के मौके पर 11 बकरे की बलि चढ़ाई गई।फिर मां शीतला की कलश विसर्जन किया गया।इधर बड़ा पारुलिया में शितला पूजा पुजारी सन्तोष पांडा के नेतृत्व में स्थानीय कीर्तन मंडलि के साथ राई तालाब से कलस ला कर पूजा शुरू किया गया।मौके पर सभी ग्रामवासी पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)