बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत में भारतीय जनता पार्टी बहरागोड़ा मंडल महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष बीणा पात्र की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुआ । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती , वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजल महाकुड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना मयी बेरा, कृष्णा पाल, मौसमी करण, उषा रानी बेरा तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । मंडल अध्यक्ष बीणा पात्र ने अतिथिओं का स्वागत किया । बैठक को डाॅ गोस्वामी के अलावे सौरभ चक्रवर्ती, रंजीत बाला, काजल महाकुड़, ज्योत्सना मयी बेरा, मौसमी करण, कृष्णा पाल, उषा रानी बेरा तथा राजकुमार कर ने संबोधित किया । बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि मौजूदा हेमन्त सरकार महिला विरोधी है । विगत 2 वर्षों में राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार व उत्पीड़न की घटनायें बढ़ी है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को 1 रूपए में जमीन तथा मकान के रजिस्ट्री के प्रावधान को हेमन्त सरकार ने रद्द कर दिया । महिलाओं के कल्याण से संबंधित अधिकांश योजनाएँ राज्य में शिथिल हो गई है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार महिलाओं के कल्याण के प्रति संकल्पित है । प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत केन्द्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए विगत 8 वर्षों में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं । डाॅ गोस्वामी ने हेमन्त सरकार के महिला विरोधी रवैया के खिलाफ महिलाओं से संघर्ष करने का आह्वान किया । बैठक में प्रमुख रूप से महिला नेत्री हेमवती बेरा, मोनालिसा माइति, सुकंतला महतो, सुलेखा बेरा, छाया रानी जेना, कायरी सोरेन, मीता दत्त, शर्मिला मुंडा, बंदना मुंडा, सुकुंतला मुंडा, लक्ष्मी मुंडा एवं बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Reporter @ News Bharat 20