आदित्यपुर :- आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 7 के लंका टोला में लोहे के बिजली के खंभे से लोगों में दहसत हो गई है । बता दें कि उक्त बिजली के खंभे में करंट आता है जिसकी सूचना पूर्व में बिजली विभाग को भी दी गई है उसके बावजूद अब तक बिजली विभाग के तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । ज्ञात हो कि इसी इलाके में दूसरे लोहे के खंभे के वजह से कुछ दिन पहले एक घटना घट चुकी है । जिसमें एक लड़के की जान भी चली गई है । निवासी बताते है कि पहले यहाँ सीमेंट का पोल था जो कि क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन उसके बाद उसी जगह पर लोहे का पोल लगाया गया जिससे की करंट का खतरा भी बना रहता है । हालांकि इस मामले की जानकारी पदाधिकारियों को भी है ऐसा आसपास के लोगों का कहना है लेकिन बावजूद इसके अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है ताकि लोगों को इस दहशत से छुटकारा मिल सकें । आखिर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को किस बात का इंतजार है यह तो खुदा ही जानें ।