जमशेदपुर (संवाददाता ):-बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में आज काव्य संग्रह पुस्तक पत्तों पर बिखरी ओस का लोकार्पण किया गया. यह एक साझा काव्य संग्रह है. इस काव्य संग्रह का लोकार्पण प्रसिद्ध कवि डॉ संजय पंकज (मुजफ्फरपुर, बिहार) की उपस्थिति में किया गया. इस पुस्तक में जमशेदपुर के दस साहित्यकारों की रचनाएं और गजल का संग्रह है. यह पुस्तक मेरठ, उप के ‘समदर्शी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया. इस पुस्तक के संपादक राजमंगल पांडेय और सह-संपादक अजय मुस्कान है. इसमें शहर के लखन प्रसाद विक्रांत, रामनाथ शर्मा, नरेश चंद्र महापात्र, राजेश चरण, डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ संजय कुमार संजू, मनीष सिंह वंदन, बसंत कुमार प्रसाद, राजमंगल पांडेय और अजय मुस्कान की रचनाएं हैं. इस लोकार्पण महोत्सव में मंजू ठाकुर, मानद महासचिव तुलसी भवन प्रसेनजीत तिवारी, शैलेन्द्र पांडेय शैल और प्रभात खबर के विकास जी के साथ ही साथ शहर के तमाम साहित्यकार और दर्शक उपस्थित रहे. यह पुस्तक अमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)