आदित्यपुर :- आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में कुछ असमाजिक तत्व बेलगाम होते जा रहे है । प्रशासन के मना करने के बावजूद भी वे अपने मन की करने से बाज नहीं आ रहे है । बता दें कि जमीन की दलाली से लेकर जमीन अतिक्रमण उनका मुख्य धंधा बन चुका है । आसपास के लोगों से उलझना उनके दिनचर्या में शामिल हो गया है । साथ ही उनके हुड़पन से प्रशासन भी तबाह हो चुका है । बता दें कि ये पत्रकारों को भी गोली मारने की हैसियत रखते है । हालांकि जिस तरह दबंगई से ये पेश आते है इससे अंदेशा होता है कि इनके पास अवैध हथियार भी हो सकते है । हालांकि ये जाँच का विषय है कि अवैध हथियार इनके पास है या नहीं । साथ ही बता दें कि विवादित भूमि पर धारा 144 और 107 लगने के बावजूद भी उल्लंघन इनके लिए आम बात है । धारा 144 और 107 के उल्लंघन के मामले की जानकारी आरआईटी थाना को भी है लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण कर विवादित भूमि को हड़पने का प्रयास जारी है । ज्ञात हो कि विवादित भूमि को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन फैसला आने के पहले ही वर्चस्व दिखाते हुए कब्जा करने की कोशिश की जा रही है । अगर ऐसी हालात बनी रही तो आने वाले दिनों में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसके लिए प्रशासन को सचेत होने की जरुरत है । और दोषी पर कार्रवाई करने की जरूरत है।