चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा आज शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों से भेंट कर आवास/पेंशन/राशन सहित अन्य समस्या को सुनते हुए तत्काल संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निराकरण और उक्त संबंध में आवश्यक व उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देशित किया गया।
ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के द्वारा आमजनों के समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
Reporter @ News Bharat 20