संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट विधानसभा स्तरीय हिन्दू नव वर्ष की बैठक संझौली प्रखंड के सुसाड़ी गांव में की गई। बैठक सामाजिक कार्यकर्ता लव कुश तिवारी पूर्व मुखिया के निवास पर बैठक करते हुए पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि , 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष उत्सव का आयोजन बिक्रमगंज के तेंदुनी काली स्थान पर किया जाएगा। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सह अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार , सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा) संजय जयसवाल , आर के सिन्हा पूर्व सांसद (राज्यसभा), डॉ अरुण कुमार पूर्व सांसद जहानाबाद हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आगमन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हर बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी राय दी। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के बाद लगभग 2 सालों के अंतराल बाद हिंदू नव वर्ष उत्सव मनाया जा रहा है। चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भजन व चैता गायन 10 बजे से शुरू किया जाएगा। इसमे गायक विनय मिश्रा , निशांत सिंह “निशु”, जीपी कश्यप जी गायन किए जाएंगे। इस मौके पर संतो का आशीर्वचन संत जगद्गुरु श्री सुंदर राज स्वामी जी महाराज, धर्म सम्राट परम पूज्य स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य पूज्य श्री अभिषेक ब्रह्मचारी जी महाराज केदारघाट वाराणसी, महंत श्री राजाराम शरण महाराज धर्माचार्य प्रमुख ,श्री-श्री 1008 नारायणाचार्य स्वामी जी महाराज ,पंचम पीठाधीश्वर, श्री घरवासडिह मठ, पंडित श्री चल्ला सुब्बाराव शास्त्री जी महाराज,महंत श्री चिंतामणि गणेश जी मंदिर,काशी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।उक्त बैठक में नरेंद्र तिवारी, अखिलेश पांडे, भीम पांडे, गणेश प्रसाद, धनंजय सिंह , संजय सिंह , वीरेंद्र पासवान ,कृष्णा पासवान, सत्येंद्र पाठक, रामा शंकर प्रसाद ,ललित मोहन सिंह , सहित बिक्रमगंज काराकाट प्रखंड के भाजपा व आरएसएस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)