चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सिविल सर्जन डॉ.बुका उरांव, परियोजना निदेशक-आईटीडीए अमित प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य की उपस्थिति में कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त योजना अंतर्गत चिकित्सीय अनुशंसा उपरांत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को रोग ग्रस्त रहने की स्थिति में बेहतर खानपान के लिए अधिकतम ₹10,000 राशि की सहायता प्रदान की जाती है तथा यह योजना वयस्क एवं अव्यस्क दोनों श्रेणी में लागू होता है। बैठक के दौरान योजना अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों पर सम्यक विचारोपरांत एस.टी श्रेणी के 128, एस.सी श्रेणी के 19 तथा ओ.बी.सी श्रेणी के 147 आवेदन सहित कुल 294 आवेदनों पर अनुशंसित राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई।
Reporter @ News Bharat 20