जमशेदपुर :- जिला पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बोड़ाम अंतर्गत लावजोड़ा, नामशोल, कांकीडीह एवं मुदीडीह, कोवाली थाना अंतर्गत रासुनचोपा, एमजीएम थाना अंतर्गत मुसजबी एवं आमबेड़ा तथा बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग एवं लालटाण्ड स्थित 07 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया एवं अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज भी किया गया है। बता दे की जावा महुआ 17000 कि०ग्रा०, महुआ शराब:- 300 लीटर और विदेशी शराब 12.00 लीटर करीब जब्त किया गया।
Reporter @ News Bharat 20