दावथ / रोहतास ( चारोधाम मिश्रा ) :- दावथ ग्राम माँ आसावरी मंदिर के बगल के घर स्वर्गीय विनोबा जी के मकान में एक विशाल नाग को लोगों ने देखा।जो गढ्ढा में गिरा हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग रोहतास को दिया। सूचना प्राप्त होते हैं की तुरंत वन विभाग के रेंजर टीटू मंडल ने दावथ आकर विशाल नाग रेस्क्यू किया।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा फोन पर सूचना प्राप्त हुई की दावथ ग्राम में एक विशाल नाथ स्वर्गीय बिनोबा जी के मकान में जो जमीन खोदा गया था उसके अंदर गिरा हुआ हैं। जिसके बाद उस विशाल नाग को पकड़ा जिसे वन में ले जाकर छोड़ दिया जायेगा।